Wednesday , 24 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यावरण » दिल्ली : पर्यावरण अनुकूल ई-वाहन मेला शुरू

दिल्ली : पर्यावरण अनुकूल ई-वाहन मेला शुरू

March 27, 2017 7:45 pm by: Category: पर्यावरण Comments Off on दिल्ली : पर्यावरण अनुकूल ई-वाहन मेला शुरू A+ / A-

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। तीन दिवसीय पर्यावरण अनुकूल ई-वाहन मेला सोमवार से यहां शुरू हो गया। मेले में तकरीबन 130 भारतीय और विदेशी कंपनियां पुर्जे, और नवीन व उन्नत प्रदूषण मुक्त दोपहिए, निजी ई-व्हिकल्स, ई-बाईक्स, ई-रिक्शा, ई-कार्ट्स और ई-बस प्रदर्शित कर रही हैं। खेल व युवा मामले मंत्री विजय गोयल ने मेले का उद्घाटन किया।

इस मेले के आयोजक एम 7 क्रिएशंस के प्रबंधक पार्टनर अनुप्रीत स्िंाह जग्गी ने कहा, “वातावरण की खराब होती गुणवत्ता और सांस लेने की हवा को लेकर पैदा हुई चुनौतियों को देखते हुए, इलेक्ट्रिक व्हिकल्स एक सही इको-फ्रेंडली, प्रदूषण मुक्त यातायात विकल्प के रूप में भविष्य के लिए एक रास्ता है। इंडिया ई-व्हिकल शो और बीवी टेक एक्सपो 2017 महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक्सपो पूर्णतया ई-साईकिल से लेकर ई-बस तक ई-वाहन को समर्पित है।”

उन्होंने कहा, “यह एक्सपो सरकार के नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन 2020 (एनईएमएमपी2020) के अनुसार है, जो हरित वाहन के इस्तेमाल को बढ़ाने और प्रोत्साहित करने और देशी उत्पादन को सुगम बनाने का लक्ष्य रखता है। यह एक्सपो ई-व्हिकल इंडस्ट्री के उत्पादकों, टेक्नॉलोजी और सेवा प्रदान करने वाले, इस्तेमाल करने वाले और निर्णय करने वाले सभी साझेदारों को एक साथ आने और सरकारी नीति द्वारा प्रदान किए गए अवसर तथा ई-व्हिकल इंडस्ट्री में नए विकास से लाभ उठाने का उचित मंच है।”

मेले में प्रमुख रूप से हीरो इलेक्ट्रिक, डीडी मोटर, ओके प्ले इंडिया लिमिटेड, किरण उद्योग, जंगीड मोटर्स, इलेक्ट्रई, सी वाई गोल्ड, ट्राई इलेक्ट्रिक, वाई सी इलेक्ट्रिक तथा रॉलसन हिस्सा ले रही हैं।

दिल्ली : पर्यावरण अनुकूल ई-वाहन मेला शुरू Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। तीन दिवसीय पर्यावरण अनुकूल ई-वाहन मेला सोमवार से यहां शुरू हो गया। मेले में तकरीबन 130 भारतीय और विदेशी कंपनियां पुर्जे, और नवीन नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। तीन दिवसीय पर्यावरण अनुकूल ई-वाहन मेला सोमवार से यहां शुरू हो गया। मेले में तकरीबन 130 भारतीय और विदेशी कंपनियां पुर्जे, और नवीन Rating: 0
scroll to top