Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नवंबर में फिर मिलेंगे ब्रिक्स के नेता

नवंबर में फिर मिलेंगे ब्रिक्स के नेता

उफा (रूस), 9 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रिक्स देशों के नेताओं की अगली अनौपचारिक मुलाकात नवंबर में तुर्की में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में होगी।

रूस के उपविदेश मंत्री सरगई रयाबकोव ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

रयाबकोव ने कहा, “शिखर सम्मेलन के बाद की अवधि की हमारी योजना गंभीर काम की मांग करता है।”

समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, मंत्री ने कहा, “अगली मुलाकात जी20 समूह की मध्य नवंबर में तुर्की के अनताल्या में आयोजित होने वाली बैठक के इतर होगी।”

ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है और इसके नेता रूस के बाशकोरतोस्तान गणराज्य की राजधानी उफा में आयोजित शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं।

शिखर सम्मेलन का मुद्दा ‘ब्रिक्स साझेदारी- वैश्विक विकास में शक्तिशाली कारण’ है।

जून 2006 में गठित ब्रिक में सिर्फ चार देश ब्राजील, रूस, भारत और चीन थे, 2011 में दक्षिण अफ्रीका के जुड़ने से इसका नाम ब्रिक्स रखा गया।

इसका लक्ष्य इसके सदस्य देशों के बीच सक्रिय, खुले तथा पारदर्शी संवाद तथा सहयोग को बढ़ावा देना है।

इसकी पहली औपचारिक बैठक जून 2009 में रूस के येकातेरिनबर्ग में हुई थी।

नवंबर में फिर मिलेंगे ब्रिक्स के नेता Reviewed by on . उफा (रूस), 9 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रिक्स देशों के नेताओं की अगली अनौपचारिक मुलाकात नवंबर में तुर्की में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में होगी। रूस के उपविदेश मंत्री उफा (रूस), 9 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रिक्स देशों के नेताओं की अगली अनौपचारिक मुलाकात नवंबर में तुर्की में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में होगी। रूस के उपविदेश मंत्री Rating:
scroll to top