Wednesday , 24 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नव वर्ष पर वृंदावन में सुरक्षा चुस्त

नव वर्ष पर वृंदावन में सुरक्षा चुस्त

वृंदावन (उत्तर प्रदेश), 30 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ब्रज इलाके और बांके बिहारी मंदिर में नव वर्ष के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यह कदम पहली जनवरी को श्रद्धालुओं की संख्या में संभावित भारी वृद्धि के मद्देनजर उठाया गया है।

मथुरा पुलिस ने हिंदुओं के पवित्र शहर में वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए अवरोधक लगा दिए हैं। इसी तरह के बंदोबस्त गोवर्धन के आसपास भी किए गए हैं।

जिले के अधिकारियों ने कहा है कि खुफिया इकाइयों को सतर्क कर दिया है।

जिले के एक अधिकारी ने कहा, “पंजाब और हरियाणा से ढेर सारे श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।”

अधिकारी ने कहा, “प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में लोग बड़ी संख्या में उमड़ सकते हैं।”

बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह योजना तैयार की गई है।

उन्होंने कहा, “मंदिर के अंदर की व्यवस्था नियंत्रण में है, लेकिन मंदिर के बाहर भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन से मदद की जरूरत है।”

नव वर्ष पर वृंदावन में सुरक्षा चुस्त Reviewed by on . वृंदावन (उत्तर प्रदेश), 30 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ब्रज इलाके और बांके बिहारी मंदिर में नव वर्ष के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यह कदम पहल वृंदावन (उत्तर प्रदेश), 30 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ब्रज इलाके और बांके बिहारी मंदिर में नव वर्ष के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यह कदम पहल Rating:
scroll to top