Wednesday , 24 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नासा का कसीनी मिशन एमी पुरस्कार के लिए नामांकित

नासा का कसीनी मिशन एमी पुरस्कार के लिए नामांकित

वाशिंगटन, 15 जुलाई (आईएएनएस)। नासा के शनि ग्रह पर आधारित कसीनी मिशन के ग्रैंड फिनाले को द एकेडमी टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेस (एटीएएस) की तरफ से उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए नामांकन मिला है।

एटीएएस ने नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (जेपीएल) को पुरस्कार के लिए नामांकित किया है।

एटीएएस द्वारा दिया जाने वाला प्राइमटाइम एमीस लॉस एंजेलिस में 17 सिंतबर को दिया जाएगा।

नासा ने शुक्रवार एक बयान में कहा कि द क्रिएटिव आर्ट्स एमीस को 15 सितंबर को माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में एक अलग समारोह में दिया जाएगा।

2017 में करीब 20 साल अंतरिक्ष में रहने और 17 साल तक शनि ग्रह के चमत्कारों को दिखाने के बाद कसीनी को ईंधन खत्म होने के बाद वापस धरती पर बुला लिया गया था। अंतिम चरण में कसीनी ने एक नया और अपना आखिरी ‘ग्रैंड फिनाले’ शुरू किया था, जहां इसने और गहराई में जाकर ग्रहों के पहलुओं को उजागर किया था।

नासा का कसीनी मिशन एमी पुरस्कार के लिए नामांकित Reviewed by on . वाशिंगटन, 15 जुलाई (आईएएनएस)। नासा के शनि ग्रह पर आधारित कसीनी मिशन के ग्रैंड फिनाले को द एकेडमी टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेस (एटीएएस) की तरफ से उत्कृष्ट कार्यक् वाशिंगटन, 15 जुलाई (आईएएनएस)। नासा के शनि ग्रह पर आधारित कसीनी मिशन के ग्रैंड फिनाले को द एकेडमी टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेस (एटीएएस) की तरफ से उत्कृष्ट कार्यक् Rating:
scroll to top