Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण संदेश देती ‘अक्वामैन’ : जेसन

पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण संदेश देती ‘अक्वामैन’ : जेसन

लॉस एंजेलिस, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेता जेसन मोमोआ का कहना है कि आगामी फिल्म ‘अक्वामैन’ में पर्यावरण के बारे में एक महत्वपूर्ण संदेश है।

फिल्म में मोमोआ आर्थर कैरी उर्फ अक्वामैन के किरदार में हैं।

अपने किरदार और महत्वपूर्ण संदेश के बारे में अभिनेता ने एक बयान में कहा, “उसमें काफी साहस है, लेकिन उसके अंदर करुणा और भय भी है। वह एक अच्छा शख्स है, लेकिन वास्तव में जो चीज उसे शानदार बनाती है, वह यह है कि सिर्फ वह दो अलग-अलग समाजों को एकजुट कर सकता है। क्योंकि वह अटलांटियन भी है और इसके लिए उसे चुना भी गया है।”

उन्होंने कहा कि यह चीज उसे इंसान और एक विनम्र शख्स बनाती है।

अभिनेता ने आगे कहा, “दुर्भाग्य से समय आर्थर के प्रतिकूल होता है। उसके सौतेले भाई ओर्म की युद्ध शुरू करने की योजना फिल्मकारों को हमारी धरती की स्थिति के बारे में महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए मजबूर कर देती है। ओर्म सभी महासागरीय साम्राज्यों को एकजुट करने का फैसला करता है और मुख्य रूप से ऊपरी सतहों पर हमले करने का फैसला करता है, क्योंकि हमारी कई गतिविधियां, महासागरों को प्रदूषित करने के लिए होती हैं।”

मोमोआ ने कहा कि उनका किरदार आर्थर धरती को बचाने के लिए ओर्म से लड़ाई करेगा।

फिल्म में अभिनेत्री एंबर हर्ड भी हैं। ‘अक्वामैन’ भारत में 14 दिसंबर को रिलीज होगी।

पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण संदेश देती ‘अक्वामैन’ : जेसन Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेता जेसन मोमोआ का कहना है कि आगामी फिल्म 'अक्वामैन' में पर्यावरण के बारे में एक महत्वपूर्ण संदेश है। फिल्म में मोम लॉस एंजेलिस, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेता जेसन मोमोआ का कहना है कि आगामी फिल्म 'अक्वामैन' में पर्यावरण के बारे में एक महत्वपूर्ण संदेश है। फिल्म में मोम Rating:
scroll to top