Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान : चुनाव बाद हिंसा में 3 की मौत

पाकिस्तान : चुनाव बाद हिंसा में 3 की मौत

इस्लामाबाद, 3 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई हिंसा में तीन राजनीतिक कार्यकर्ता मारे गए।

यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से सामने आई है।

‘डॉन’ समाचार पत्र की वेबसाइट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के उम्मीदवार ने चुनाव में हारने पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसान के कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी कर दी, जिसमें तीन कार्यकर्ताओं मौत हो गई और दो घायल हो गए।

इन हत्याओं के बाद से इस प्रांत में चुनाव संबंधी हिंसा में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है।

इधर, सोमवार को चमाड गांव के निर्वाचित पार्षद की उनके एक विरोधी ने उस वक्त हत्या कर दी थी, जब वह अपने घर लौट रहे थे।

खान मोहम्मद पिछले सप्ताह ही चुनाव के दौरान पार्षद निर्वाचित किए गए थे।

पाकिस्तान : चुनाव बाद हिंसा में 3 की मौत Reviewed by on . इस्लामाबाद, 3 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई हिंसा में तीन राजनीतिक कार्यकर्ता मारे गए। यह जानकारी बुधवार इस्लामाबाद, 3 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई हिंसा में तीन राजनीतिक कार्यकर्ता मारे गए। यह जानकारी बुधवार Rating:
scroll to top