Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान : भारी बारिश के मद्देनजर बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी

पाकिस्तान : भारी बारिश के मद्देनजर बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी

इस्लामाबाद, 23 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने शनिवार को जारी सूचना में कहा, “मध्य भारत से तेज हवाओं का प्रवाह होगा, जो शनिवार शाम से सोमवार दोपहर के दौरान नई दिल्ली और लाहौर के बीच से गुजरेगा, जिससे भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लाहौर, रावलपिंडी, सरगोधा और साहीवाल भागों में तूफान और अलग-अलग जगह भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा, “चेनाब, झेलम, रावी और सतलुज में रविवार से भारी बाढ़ की संभावना है।”

रावी और सतलुज में जलस्तर भारत से पानी छोड़े जाने पर निर्भर करता है।

मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन से इस अवधि के दौरान चौकन्ना रहने और आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती करने के भी निर्देश दिए हैं।

पाकिस्तान : भारी बारिश के मद्देनजर बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी Reviewed by on . इस्लामाबाद, 23 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती इस्लामाबाद, 23 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती Rating:
scroll to top