Thursday , 25 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » पूर्वी रेलवे का माल ढुलाई लक्ष्य 7.2 करोड़ टन

पूर्वी रेलवे का माल ढुलाई लक्ष्य 7.2 करोड़ टन

कोलकाता, 25 मई (आईएएनएस)। पूर्वी रेलवे (पूरे) ने 2014-15 में 6.5 करोड़ टन माल ढुलाई लक्ष्य को पार करने के बाद 2015-16 के लिए 7.2 करोड़ टन ढुलाई का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह बात सोमवार को यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।

पू.रे. के महाप्रबंधक आर.के. गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने गत वर्ष के लक्ष्य से अधिक माल ढुलाई की, जिसका अधिकांश हिस्सा कोयला था। यह कुल ढुलाई का 67 फीसदी था।”

उन्होंने कहा कि गत वर्ष माल ढुलाई से पू.रे. की आय 14.65 फीसदी बढ़ी।

माल ढुलाई आय गत वर्ष 715.06 करोड़ रुपये बढ़ी। यह 2013-14 के 4,881.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 2014-15 में 5,596.16 करोड़ रुपये हो गई।

मौजूदा कारोबारी साल में पू.रे. 200 किलोमीटर के अधिक मार्ग पर मार्ग का दोहरीकरण करना चाहता है।

गुप्ता ने कहा कि अभी पू.रे. की 81 परियोजनाएं विचाराधीन हैं, जिसके तहत 1,260 किलोमीटर लंबा नया रेल मार्ग बनाया जाएगा।

2014-15 में पू.रे. ने 45.8 किलोमीटर नए मार्ग पर पटरी बिछाई और 163.93 किलोमीटर के पुराने मार्ग का दोहरीकरण किया।

झारखंड में 2,550 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इनमें से 1,400 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं की लागत केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उठा रही है।

पूर्वी रेलवे का माल ढुलाई लक्ष्य 7.2 करोड़ टन Reviewed by on . कोलकाता, 25 मई (आईएएनएस)। पूर्वी रेलवे (पूरे) ने 2014-15 में 6.5 करोड़ टन माल ढुलाई लक्ष्य को पार करने के बाद 2015-16 के लिए 7.2 करोड़ टन ढुलाई का लक्ष्य निर्धा कोलकाता, 25 मई (आईएएनएस)। पूर्वी रेलवे (पूरे) ने 2014-15 में 6.5 करोड़ टन माल ढुलाई लक्ष्य को पार करने के बाद 2015-16 के लिए 7.2 करोड़ टन ढुलाई का लक्ष्य निर्धा Rating:
scroll to top