Tuesday , 23 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » पूर्व अध्य बिश्वनाथ दत्त का निधन, बीसीसीआई ने जताया शोक (लीड-1)

पूर्व अध्य बिश्वनाथ दत्त का निधन, बीसीसीआई ने जताया शोक (लीड-1)

कोलकाता, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष बिश्वनाथ दत्त का सोमवार को दक्षिणी कोलकाता स्थित उनके घर में निधन हो गया। दत्त (92) सांस की बीमारी से पीड़ित थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

फेफड़ों में संक्रमण की वजह उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी। बीसीसीआई ने अपने पूर्व अध्यक्ष के निधन पर शोक जाहिर किया है।

दत्त वर्ष 1998 से 1990 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे। वह 1986 से 1991 तक बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रहे। इसके अलावा दत्त ने भारतीय फुटबॉल संघ की भी अध्यक्षता की थी।

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा है, “बीसीसीआई अपने पूर्व अध्यक्ष बिश्वनाथ दत्त के निधन पर शोक जाहिर करता है जिनका सोमवार को लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। दत्त एक प्रतिबद्ध प्रशासक थे जो खेल की मदद करना चाहते थे और खेल को आगे बढ़ाना चाहते थे।”

अध्यक्ष बनने से पहले दत्त बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रहे थे। दत्त वही शख्स थे जो जगमोहन डालमिया को क्रिकेट प्रशासन में लेकर आए थे। दत्त जब सीएबी के सचिव हुआ करते थे तब उन्होंने डालमिया को कोषाध्यक्ष के पद पर बैठाया था और वहीं से डालमिया का क्रिकेट प्रशासक का सफर शुरू हुआ था।

दत्त के निधन पर शोक जताते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें ‘मास्टर एडमिनिस्ट्रेटर’ बताया।

गांगुली ने कहा, “यह बहुत बड़ी क्षति है, जिसका भर पाना मुश्किल है।”

पूर्व अध्य बिश्वनाथ दत्त का निधन, बीसीसीआई ने जताया शोक (लीड-1) Reviewed by on . कोलकाता, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष बिश्वनाथ दत्त का सोमवार को दक्षिणी कोलकाता स्थित उनके घर में निधन हो गया कोलकाता, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष बिश्वनाथ दत्त का सोमवार को दक्षिणी कोलकाता स्थित उनके घर में निधन हो गया Rating:
scroll to top