Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » प्रियंका ने देश को वैश्विक मंच पर पेश किया : भंडारकर

प्रियंका ने देश को वैश्विक मंच पर पेश किया : भंडारकर

मुंबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्मकार मधुर भंडारकर का कहना है कि भारतीयों को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पर गर्व महसूस होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने विदेशों में देश का प्रतिनिधित्व किया है।

मुंबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्मकार मधुर भंडारकर का कहना है कि भारतीयों को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पर गर्व महसूस होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने विदेशों में देश का प्रतिनिधित्व किया है।

भंडारकर ने आईएएनएस से कहा, “हमें प्रियंका चोपड़ा की उपलब्धियों के लिए उनपर गर्व होना चाहिए। उन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर पेश किया है।”

प्रियंका के साथ भंडारकर की अगली फिल्म ‘मैडमजी’ है। प्रियंका फिलहाल अमेरिकी टीवी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ में देखी जा रही हैं।

भंडारकर ने कहा, “यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि इसका विषय ही ऐसा है। प्रियंका के लिए भी ‘मैडमजी’ बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हें फिल्म का विषय बहुत प्रिय है और वह इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं, जैसा कि मैं उत्साहित हूं।”

फिल्म शुरू होने में विलंब के बारे में भंडारकर ने कहा कि प्रियंका अन्य फिल्मों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, “मुझे फिल्म के लिए 60 दिन चाहिए। जैसे ही हम दोनों खाली होते हैं, फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।”

भंडारकर इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ के प्रचार में व्यस्त हैं। यह फिल्म 25 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली है।

प्रियंका ने देश को वैश्विक मंच पर पेश किया : भंडारकर Reviewed by on . मुंबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्मकार मधुर भंडारकर का कहना है कि भारतीयों को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पर गर्व महसूस होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने विदेशों में दे मुंबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्मकार मधुर भंडारकर का कहना है कि भारतीयों को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पर गर्व महसूस होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने विदेशों में दे Rating:
scroll to top