Wednesday , 24 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » फिलीपींस में हाइमा तूफान से 16 मरे

फिलीपींस में हाइमा तूफान से 16 मरे

मनीला, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपींस में शक्तिशाली हाइमा तूफान से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय भाषा में इसे लाविन कहा जाता है।

राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) के कार्यकारी निदेशक रिकाडरे जलाद के मुताबिक, अधिकांश लोगों की मौत कोर्डिलेरा क्षेत्र में भूस्खलन से हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तूफान के कारण 149,659 लोग विस्थापित हुए हैं। इनमें से अधिकांश लोग 643 विस्थापन केंद्रों में रह रहे हैं।

कई इलाकों में अभी भी बिजली गुल है और दूरभाष सेवा भी बाधित है।

फिलीपींस में हाइमा तूफान से 16 मरे Reviewed by on . मनीला, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपींस में शक्तिशाली हाइमा तूफान से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय भाषा में इसे लाविन कहा जाता है।राष्ट्रीय आपदा जोखि मनीला, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपींस में शक्तिशाली हाइमा तूफान से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय भाषा में इसे लाविन कहा जाता है।राष्ट्रीय आपदा जोखि Rating:
scroll to top