Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फुल मैराथन में दौड़ेंगे आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के सीएमओ कार्तिक रमन

फुल मैराथन में दौड़ेंगे आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के सीएमओ कार्तिक रमन

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य वाणिज्य अधिकारी (सीएमओ) कार्तिक रमन राजधानी में रविवार को होने वाले नई दिल्ली मैराथन-2019 में दौड़ते हुए दिखेंगे। वह फुल मैराथन कटेगरी में हिस्सा लेंगे।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर यहीं खत्म होने वाली इस मैराथन में हिस्सा लेने की घोषणा कर चुके कार्तिक इससे पहले आईडीबीआई फेडरल मुंबई मैराथन, आईडीबीआई फेडरल कोलकाता फुल मैराथन, बेंगलुरू मैराथन और हैदराबाद मैराथन में भी दौड़ चुके हैं।

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के सीएमओ कार्तिक इसके अलावा कोच्चि में हुए आईडीबीआई फेडरल स्पाइस कोस्ट मैराथन में भाग लेने के साथ साथ मुंबई और बेंगलुरू में हुए अल्ट्रा स्टेडियम रन में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। बेंगलुरू में पिछली बार हुए अल्ट्रा स्टेडियम रन में उन्होंने 36 घंटे में 100 मील की दूरी तय की थी।

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन-2019 में हैशटैगकीपमूविंग पुशअप चैलेंज की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा इस मैराथन में भाग लेने वाले करीब 18 हजार धावक पुशअप करते हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों के प्रति अपना समर्थन और सहयोग प्रकट करेंगे।

नई दिल्ली मैराथन-2019 के तहत पांच कटेगरी में रेसों का आयोजन होगा और हर रेस से पहले सचिन हैशटैगकीपमूविंग पुशअप चैलेंज के तहत इसमें हिस्सा लेने वालों के साथ 5-10 पुशअप लगाएंगे। हर प्रतिस्पर्धी के पुशअप के लिए आईडीबीआई फेडरल 100 रुपये दान करेगा, जो शरीदों के लिए बने फंड में जाएगा।

कार्तिक के अलावा कॉमरेड धावक बिनय कुमार शाह भी आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन-2019 में दौड़ते नजर आएंगे। वह लगातार तीसरी बार आईडीबीआई फेडरल नई दिल्ली मैराथन में भाग लेंगे।

बिनय पिछले तीन वर्षो से देश-विदेश के करीब 48 से अधिक रेस के विभिन्न वर्गो में दौड़ चुके हैं। वह आठ घंटे 33 मिनट में 90 किलोमीटर दूरी पूरा कर चुके हैं, जोकि भारतीय कॉमरेड के इतिहास में चौथी सर्वश्रेष्ठ टाइमिंग है।

बिनय स्टेडियम रन दिल्ली, विनर ऑफ टफमैन सीरीज, विनर ऑफ भट्टी लेक अल्ट्रा-2016 और एलए अल्ट्रा-111 किमी के भी विजेता रह चुके हैं। इसके अलावा वह क्रोएशिया में हुई 100 किमी विश्व चैम्पियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने 100 किमी विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए बिनय को सात सदस्यीय भारतीय टीम में चुना था। उन्होंने 9.44 मिनट में मैराथन को पूरा किया था।

बिनय तीसरी बार आईडीबीआई फेडरल नई दिल्ली मैराथन में दौड़ेंगे, जहां वह 3.30 मिनट में मैराथन पूरी करने की कोशिश करेंगे।

मैराथन में हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट (एचएफटी) नामक एनजीओ के 50 धावक भी इसमें दौड़ने जा रहे हैं। ये धावक मैराथन के 5के कैटगरी में हिस्सा लेंगे।

रेस में इस बार पुलिस सहित कुल 600 सुरक्षाकर्मी भाग लेंगे। यह एक नेशनल मैराथन चैम्पियनशिप है जिसे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की मान्यता प्राप्त है। इस साल विभिन्न कटेगरी में धावक 20 लाख रुपये के पुरस्कार के लिए दौड़ते दिखेंगे।

फुल मैराथन में दौड़ेंगे आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के सीएमओ कार्तिक रमन Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य वाणिज्य अधिकारी (सीएमओ) कार्तिक रमन राजधानी में रविवार को होने वाले नई दिल्ली मैराथन-2019 नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य वाणिज्य अधिकारी (सीएमओ) कार्तिक रमन राजधानी में रविवार को होने वाले नई दिल्ली मैराथन-2019 Rating:
scroll to top