Thursday , 18 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » फ्रीडम 251 की बुरी शुरुआत

फ्रीडम 251 की बुरी शुरुआत

February 19, 2016 11:08 pm by: Category: व्यापार Comments Off on फ्रीडम 251 की बुरी शुरुआत A+ / A-

12688257_673577239411546_8083327465637090648_nनई दिल्ली- बहुप्रचारित दुनिया में सबसे सस्ता ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले कुछ घंटे में ही वेबसाइट फ्रीडम251 डॉट कॉम क्रैश हो गया।

मात्र 251 रुपये (चार डॉलर से भी कम) वाले इस स्मार्टफोन को बनाने वाली कंपनी के नोएडा कार्यालय में जहां पूर्ण अव्यवस्था का माहौल देखा गया, वहीं वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी के कॉपीराइट उल्लंघन से संबंधित खबरें भी आईं।

वेबसाइट को प्रति सेकेंड छह लाख हिट मिलने के कारण फोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कुछ ही घंटे में ऑनलाइन प्रीबुकिंग बंद कर दी और वादा किया कि इसे 24 घंटे के अंदर फिर से शुरू किया जाएगा।

कंपनी के नोएडा कार्यालय पर भी आईएएनएस को कोई उत्साहवर्धक नजारा देखने को नहीं मिला।

कार्यालय के सामने करीब 100 लोग जमा होकर उन्हें मोबाइल बेचे जाने की मांग कर रहे थे। कुछ लोग तो दोगुनी राशि देने के लिए भी तैयार थे।

कंपनी के कर्मचारियों ने कार्यालय को पूरी तरह से अंदर से बंद कर लिया और उनसे संपर्क करने की हर कोशिश नाकाम रही।

एक स्थानीय निवासी विकास कुमार ने आईएएनएस से कहा, “यह स्मार्टफोन किसानों और मछुआरों के लिए है। हमसे ऑनलाइन पंजीकरण की उम्मीद कैसे की जा सकती है? हम ऑनलाइन ऑर्डर नहीं दे सकते हैं इसलिए यहां आए हैं।”

एक अन्य निवासी किशन सिंह ने कहा कि वह दोगुना राशि देने को तैयार हैं, लेकिन कंपनी में कोई सुनने को तैयार नहीं है।

समाचार पत्र में जारी फोन के विज्ञापन में प्रकाशित तस्वीर के मुताबिक फोन के सभी आईकॉन और एप एप्पल के आईओएस आईकॉन जैसे हैं।

फ्रीडम251 डॉट कॉम वेबसाइट क्रैश होने के बाद कंपनी ने इस पर जारी एक बयान में कहा, “प्रिय मित्र, हम आपकी प्रतिक्रिया के लिए आभारी हैं। अभी तक प्रति सेकेंड करीब छह लाख हिट मिले हैं। इसके कारण सर्वर पर सीमा से अधिक लोड दर्ज किया गया है।”

बयान में कहा गया है, “इसलिए हम इसे अभी रोक कर इसकी क्षमता बढ़ा रहे हैं। हम 24 घंटे के अंदर पुन: वापसी करेंगे।”

251 रुपये में पेश किए जा रहे स्मार्टफोन की प्रमुख खासियतों में हैं : एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 इंच डिस्प्ले, 3.2 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, 3जी कनेक्टिविटी, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, आठ जीबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी तक एक्सटर्नल मेमोरी सपोर्ट और 1,450 एमएएच बैटरी।

कंपनी ने पहले कहा था कि फोन की प्री बुकिंग उसके वेबसाइट पर 18 फरवरी को सुबह छह बजे से 21 फरवरी को शाम आठ बजे तक होगी।

फोन को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए 40 रुपये शुल्क देय है और इसकी ग्राहकों को आपूर्ति 30 जून तक होगी।

वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मुरली मनोहर जोशी ने बुधवार को यहां नेहरू पार्क में फोन पेश किया था।

फ्रीडम 251 की बुरी शुरुआत Reviewed by on . नई दिल्ली- बहुप्रचारित दुनिया में सबसे सस्ता 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले कुछ घंटे में ही वेबसाइट फ्रीडम251 डॉट कॉम क्रैश हो गया। नई दिल्ली- बहुप्रचारित दुनिया में सबसे सस्ता 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले कुछ घंटे में ही वेबसाइट फ्रीडम251 डॉट कॉम क्रैश हो गया। Rating: 0
scroll to top