Thursday , 25 April 2024

Home » भारत » बंगाल जनवरी में करेगा नई आईटी नीति की घोषणा

बंगाल जनवरी में करेगा नई आईटी नीति की घोषणा

कोलकाता, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य अगले साल जनवरी में बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) के दौरान अपनी नई आईटी नीति की घोषणा करेगा।

कोलकाता, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य अगले साल जनवरी में बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) के दौरान अपनी नई आईटी नीति की घोषणा करेगा।

उन्होंने इंफोकॉम 2017 को संबोधित करते हुए कहा, “हमने फैसला किया है कि हम आगामी बीजीबीएस सम्मेलन में अपनी नई आईटी नीति की घोषणा करेंगे, जिसका जनवरी में आयोजन होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य आईटी उद्योग को ज्यादा महत्व देने के लिए तैयार है और संपत्ति कर राहत व अन्य सब्सिडी मुहैया कराने की इच्छुक है।

वाम मोर्चा सरकार जिसने राज्य में 34 वर्षो तक शासन किया था, उसके द्वारा आईटी क्षेत्र को बढ़ावा नहीं देने को लेकर उपहास उड़ाते हुए बनर्जी ने कहा, “इससे, पहले राज्य सरकार इस खास क्षेत्र को बढ़ावा देने की इच्छुक नहीं थी। मैं नहीं जानती क्यों? लेकिन हमने इस बारे में सोचना शुरू किया है। आईटी कंपनियां अब यहां अपने कारोबार का विस्तार कर रही हैं।”

उन्होंने कहा कि राज्य में आईटी क्षेत्र के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है, जिससे इस जगह का प्रयोग कर 2.6 लाख नौकरियां पैदा की जा सकती है। आईटी कंपनियों के लिए राज्य की राजधानी के अलावा सिलिगुड़ी, बर्धवान और कल्याणी में भी जगह उपलब्ध है।

उन्होंने उद्योगों से राज्य में निवेश की गुजारिश की, क्योंकि यह “रणनीतिक, भौगोलिक और राजनीतिक रूप से सुरक्षित है।”

बंगाल जनवरी में करेगा नई आईटी नीति की घोषणा Reviewed by on . कोलकाता, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य अगले साल जनवरी में बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) के कोलकाता, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य अगले साल जनवरी में बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन (बीजीबीएस) के Rating:
scroll to top