Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » बहुप्रतीक्षित वनप्लस 5 हुआ लांच, कीमत 32,999 रुपये

बहुप्रतीक्षित वनप्लस 5 हुआ लांच, कीमत 32,999 रुपये

मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने गुरुवार को अपने सबसे शक्तिशाली डिवाइस ‘वनप्लस 5’ को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, जो ड्यूअल-लेंस कैमरा प्रणाली से लैस है।

वनप्लस दो वैरिएंट में उपलब्ध है 6 जीबी रैम/64 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम/128 जीबी मेमोरी, जिनकी कीमत क्रमश: 32,999 रुपये और 37,999 रुपये है।

यह डिवाइस एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है और अमेजन के मुताबिक उसे गुरुवार की दोपहर 2 बजे तक इस डिवाइस के बारे में 10 लाख ‘नोटिफाई मी’ अनुरोध मिले हैं।

वनप्लस 5 में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा है। इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूअल कैमरा पीछे लगा है तथा इसका अगला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। कंपनी का दावा है कि वनप्लस 5 के रेजोल्यूशन स्मार्टफोन कैमरों में अब तक का सर्वाधिक है।

इसका स्क्रीन 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह ‘डैश चार्ज’ तकनीक के साथ आता है जो आधे घंटे की चार्जिग में एक दिन तक चलने की शक्ति देता है।

कंपनी ने इसके अलावा बैकपैक्स की नई रेंज भी लांच की है।

बहुप्रतीक्षित वनप्लस 5 हुआ लांच, कीमत 32,999 रुपये Reviewed by on . मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने गुरुवार को अपने सबसे शक्तिशाली डिवाइस 'वनप्लस 5' को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, जो ड्यूअल-लेंस मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने गुरुवार को अपने सबसे शक्तिशाली डिवाइस 'वनप्लस 5' को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, जो ड्यूअल-लेंस Rating:
scroll to top