Friday , 26 April 2024

Home » भारत » बाढ़ प्रभावित केरल का दौरा करेंगे मोदी (लीड-1)

बाढ़ प्रभावित केरल का दौरा करेंगे मोदी (लीड-1)

नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को फोन पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बात की और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की।

मोदी ने ट्वीट किया, “बाढ़ के कारण पैदा हुई दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का जायजा लेने शाम को मैं केरल जा रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “केरल के मुख्यमंत्री के साथ टेलीफोन पर बात हुई। हमने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की और बचाव अभियान की समीक्षा की।”

मोदी के रात नौ बजे के करीब तिरुवनंतपुरम पहुंचने की संभावना है और वह राजभवन में रुकेंगे। शनिवार को वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

भारी बारिश, नदियों में बाढ़ की स्थिति और भूस्खलन की घटनाओं के परिणामस्वरूप राज्य में लगभग 100 लोग जान गंवा चुके हैं।

बाढ़ प्रभावित केरल का दौरा करेंगे मोदी (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को फोन पर राज्य के म नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को फोन पर राज्य के म Rating:
scroll to top