Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार में 5,900 डेटोनेटर बरामद, 1 गिरफ्तार

बिहार में 5,900 डेटोनेटर बरामद, 1 गिरफ्तार

गया, 12 जनवरी (आईएएनएस) बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार की रात विस्फोट में इस्तेमाल किए जाने वाले 5,900 डेटोनेटर बरामद किए। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

गया, 12 जनवरी (आईएएनएस) बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार की रात विस्फोट में इस्तेमाल किए जाने वाले 5,900 डेटोनेटर बरामद किए। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से विस्फोटकों का बड़ा जखीरा गया पहुंचने वाला है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो के बाराडीह मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान एक बोलेरो से दो बोरों में रखे 5900 डेटोनेटर बरामद किए।

गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि इस मामले में वाहन में सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान झारखंड के गिरीडीह निवासी मोहम्मद हनीफ के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली है कि उक्त डेटोनेटर की गया के इमामगंज में किसी व्यक्ति को आपूर्ति की जानी थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा इसके नक्सली संपकरें का पता लगाने में जुटी है।

बिहार में 5,900 डेटोनेटर बरामद, 1 गिरफ्तार Reviewed by on . गया, 12 जनवरी (आईएएनएस) बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार की रात विस्फोट में इस्तेमाल किए जाने वाले 5,900 डेटोनेटर गया, 12 जनवरी (आईएएनएस) बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार की रात विस्फोट में इस्तेमाल किए जाने वाले 5,900 डेटोनेटर Rating:
scroll to top