Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » बीजिंग का नया उपकेंद्र जन केंद्रित होना चाहिए : शी

बीजिंग का नया उपकेंद्र जन केंद्रित होना चाहिए : शी

शी ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की बैठक में शुक्रवार को कहा, “वैश्विक उन्नयन ऊर्जा बचत एवं पर्यावरणीय सुरक्षा प्रौद्योगिकियों, सामग्रियों का व्यापक इस्तेमाल हरित शहरों के निर्माण में किया जाना चाहिए।”

इस उपकेंद्र की योजना, डिजाइनिंग एवं निर्माण में उच्च मानकों का इस्तेमाल करना चाहिए और इसे नवाचार, समन्वय, हरित एवं समावेशी विकास की अवधारणा के अनुरूप रहना चाहिए।

शी ने कहा, “निर्माण से पहले योजना होनी चाहिए। निर्माण शुरू होने से पहले प्रत्येक इंच भूमि का इस्तेमाल सावधानी से होना चाहिए।”

उन्होंने शहर के योजनाकारों और बिल्डरों से निर्माण के समय यह ध्यान में रखने को कहा कि वह इतिहास का निर्माण कर रहे हैं।

बीजिंग का नया उपकेंद्र जन केंद्रित होना चाहिए : शी Reviewed by on . शी ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की बैठक में शुक्रवार को कहा, "वैश्विक उन्नयन ऊर्जा बचत एवं पर्यावरणीय सुरक्षा प्रौद् शी ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की बैठक में शुक्रवार को कहा, "वैश्विक उन्नयन ऊर्जा बचत एवं पर्यावरणीय सुरक्षा प्रौद् Rating:
scroll to top