Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » बीमा कंपनियां जल्द फसल क्षति के दावों का निपटान करें : आईआरडीए

बीमा कंपनियां जल्द फसल क्षति के दावों का निपटान करें : आईआरडीए

बेंगलुरू, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) के अध्यक्ष सुभाष चंद्र खुंटिया ने सार्वजिनक क्षेत्र की बीमा कंपनियों से फसलों की क्षति संबंधी किसानों के दावों का जल्द निपटान करने का आग्रह किया।

बेंगलुरू, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) के अध्यक्ष सुभाष चंद्र खुंटिया ने सार्वजिनक क्षेत्र की बीमा कंपनियों से फसलों की क्षति संबंधी किसानों के दावों का जल्द निपटान करने का आग्रह किया।

खुंटिया ने कहा, “बीमा कंपनियों को बिना किसी विलंब के किसानों से पूछताछ के लिए कॉल सेंटर बनाना चाहिए और उनके दावों को जल्द निपटाना चाहिए।”

वह यहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) पर आयोजित पहले राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन में शुक्रवार को बोल रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2016 में पीएमएफबीवाई लांच किया था। यह सरकार द्वारा प्रायोजित बीमा योजना है जिसके तहत देशभर में लाखों किसानों को उनकी फसलों की क्षति के लिए वित्तीय मदद प्रदान की जाती है।

उन्होंने कहा, “बीमा कंपनियों, प्रदेश सरकारों और बैंकों को इस योजना के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि छोटे व मध्य वर्ग के किसानों को इसका फायदा मिल सके।”

आईआरडीए प्रमुख ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को संयुक्त रूप से योजना को लागू करना चाहिए और किसानों को मौसम के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करना चाहिए।

बीमा कंपनियां जल्द फसल क्षति के दावों का निपटान करें : आईआरडीए Reviewed by on . बेंगलुरू, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) के अध्यक्ष सुभाष चंद्र खुंटिया ने सार्वजिनक क्षेत्र की बीमा कंपनियों से फसलों की क्षति सं बेंगलुरू, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) के अध्यक्ष सुभाष चंद्र खुंटिया ने सार्वजिनक क्षेत्र की बीमा कंपनियों से फसलों की क्षति सं Rating:
scroll to top