Thursday , 25 April 2024

Home » व्यापार » बैंकों को 3 अरब डॉलर नुकसान की खबर गलत : वित्त मंत्रालय

बैंकों को 3 अरब डॉलर नुकसान की खबर गलत : वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि ऐसी खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 1.8 अरब डॉलर के घोटाले से भारतीय बैंकों को तीन अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, जोकि पूरी तरह गलत है।

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, “मीडिया के खास वर्ग में ऐसी खबरें आ रही हैं कि कर विभाग ने पीएनबी में हुए कथित घोटाले से भारतीय बैकों को तीन अरब डॉलर से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया है, जो कि झूठ है और तथ्यात्मक रूप से गलत है।”

इस घोटाले में नीरव मोदी और गीतांजलि समूह के पक्ष में अवैध लेटर ऑफ अंडरटेकिंग और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट जारी किए गए थे, जोकि बैंकों द्वारा अधिकृत नहीं थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय 11,300 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले की जांच कर रही हैं।

बैंकों को 3 अरब डॉलर नुकसान की खबर गलत : वित्त मंत्रालय Reviewed by on . नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि ऐसी खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 1.8 अरब डॉलर के नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि ऐसी खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 1.8 अरब डॉलर के Rating:
scroll to top