Thursday , 25 April 2024

Home » खेल » भारत 2019 विश्वकप का प्रबल दावेदार: सहवाग

भारत 2019 विश्वकप का प्रबल दावेदार: सहवाग

कोलकाता, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और 2011 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम को 2019 विश्वकप का प्रबल दावेदार बताया है।

सहवाग ने शुक्रवार को यहां पत्रकार बोरिया मजूमदार की पुस्तक ‘इलेवन गॉड एंड ए बिलियन इंडियंस’ का अनावरण करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा, ” भारत 2019 विश्वकप का प्रबल दावेदार है।”

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर सहवाग ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा,” टीम के अंदर भारत के बाहर भी टेस्ट सीरीज जीतने की क्षमता है। यदि हम पहला सत्र अच्छा खेलें तो हम पहला और दूसरा टेस्ट जीत सकते हैं।”

सहवाग 2007 में टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि 2007 का विश्वकप काफी अच्छा था। हमने युवा टीम और नए कप्तान के मार्गदर्शन में जीता था। किसी को हमारी जीत की उम्मीद नहीं थी।”

भारत 2019 विश्वकप का प्रबल दावेदार: सहवाग Reviewed by on . कोलकाता, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और 2011 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम को 2019 विश्वकप का प्रबल कोलकाता, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और 2011 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम को 2019 विश्वकप का प्रबल Rating:
scroll to top