Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » भूटान नरेश, ब्रिटिश उच्चायुक्त ने बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी

भूटान नरेश, ब्रिटिश उच्चायुक्त ने बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद शुक्रवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय कार्यालय पर भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त डोमिनिक एस्किथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भूटान नरेश ने यहां भाजपा मुख्यालय पर जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखे वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए।

एस्किथ और अन्य राजनयिकों ने अपनी विदेश नीति के लिए दुनियाभर में सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को पुष्प अर्पित किए।

एस्किथ ने कहा, “उनका (वाजपेयी) व्यक्तित्व काफी विशाल था, जिनके प्रति हमारे मन में अपार सम्मान है और भारत के लिए यह महान क्षति है। मैं उस कद के व्यक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं।”

वाजपेयी भाजपा के संस्थापक सदस्य और कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे।

भूटान नरेश, ब्रिटिश उच्चायुक्त ने बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद शुक्रवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय कार्यालय पर भूटान नर नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद शुक्रवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय कार्यालय पर भूटान नर Rating:
scroll to top