Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » मप्र : एक्स्पोर्टेक में 186 करोड़ रुपये के करार

मप्र : एक्स्पोर्टेक में 186 करोड़ रुपये के करार

ग्वालियर, 19 जनवरी (आईएएनएस)। ग्वालियर में आयोजित सातवीं एम़ पी़ एक्सपोर्टेक में 186 करोड़ के 98 सौदे हुए। इसमें 12 राष्ट्र के राजदूत, उच्चायुक्त एवं अन्य राजनयिकों ने हिस्सा लिया।

जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञिप्त में बताया गया कि रविवार तक चली इस रिवर्स बायर-सेलर मीट में सार्क के सदस्य देश, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका एवं पूर्वी यूरोपीय देशों के 62 आयातक, खरीदार तथा व्यावसायिक सलाहकार भी शामिल हुए।

सातवीं एम़ पी़ एक्सपोर्टेक में इंजीनियरिंग, हैंडलूम, हेंडीक्राट, हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, एग्रो फूड क्षेत्र में शामिल देशों ने काफी रुचि दिखाई। रिवर्स बायर-सेलर मीट में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के साथ ही प्रदेश के 110 उद्यमी ने अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

मप्र : एक्स्पोर्टेक में 186 करोड़ रुपये के करार Reviewed by on . ग्वालियर, 19 जनवरी (आईएएनएस)। ग्वालियर में आयोजित सातवीं एम़ पी़ एक्सपोर्टेक में 186 करोड़ के 98 सौदे हुए। इसमें 12 राष्ट्र के राजदूत, उच्चायुक्त एवं अन्य राजनय ग्वालियर, 19 जनवरी (आईएएनएस)। ग्वालियर में आयोजित सातवीं एम़ पी़ एक्सपोर्टेक में 186 करोड़ के 98 सौदे हुए। इसमें 12 राष्ट्र के राजदूत, उच्चायुक्त एवं अन्य राजनय Rating:
scroll to top