Tuesday , 16 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » मप्र: दो आईएएस में जूतम पैजार

मप्र: दो आईएएस में जूतम पैजार

July 11, 2016 10:57 pm by: Category: प्रशासन Comments Off on मप्र: दो आईएएस में जूतम पैजार A+ / A-

images (1)भोपाल– मप्र के एक ताकतवर आईएएस राधेश्याम जुलानिया और उनके अधीनस्थ आईएएस रमेश थेटे में वर्चस्व की लड़ाई अब मंत्रालय की गलियों से उतर कर सड़कों पर आ गयी है.थेटे इस घंमासान को दलित विरोधी बता कर प्रचारित कर रहे हैं.सूत्रों ने बताया की जुलानिया शुरू से तालिबानी अधिकारी का रूतबा रखते है.जुलानिया सब कुछ करते हुए भी कुछ नहीं करने वाले अधिकारी की छवि बनाए रखने में कायम बताये जाते हैं.

रमेश थेटे भी आक्रामक आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें जुलानिया का तालिबानी अंदाज पसंद नहीं आया.थेटे ने इस परिपेक्ष्य में एक आडियो भी जारी किया है.

पंचायत सचिव रमेश थेटे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.उन्होंने कहा मुझे स्वीपर बना दिया है,मुझसे सिर्फ टॉयलेट बनवाये जाते हैं.थेटे ने जुलानिया को जातिवादी बताया.उन्होंने कहा की की मैंने जुलानिया को समझाने की कोशिश की थी लेकिन घमंडी अधिकारी माना नहीं.

मप्र: दो आईएएस में जूतम पैजार Reviewed by on . भोपाल- मप्र के एक ताकतवर आईएएस राधेश्याम जुलानिया और उनके अधीनस्थ आईएएस रमेश थेटे में वर्चस्व की लड़ाई अब मंत्रालय की गलियों से उतर कर सड़कों पर आ गयी है.थेटे इस भोपाल- मप्र के एक ताकतवर आईएएस राधेश्याम जुलानिया और उनके अधीनस्थ आईएएस रमेश थेटे में वर्चस्व की लड़ाई अब मंत्रालय की गलियों से उतर कर सड़कों पर आ गयी है.थेटे इस Rating: 0
scroll to top