Thursday , 25 April 2024

Home » खुसुर फुसुर » मप्र में नाम के मंत्री-कार्य का अधिकार नहीं

मप्र में नाम के मंत्री-कार्य का अधिकार नहीं

November 7, 2015 10:19 am by: Category: खुसुर फुसुर Comments Off on मप्र में नाम के मंत्री-कार्य का अधिकार नहीं A+ / A-

download (7)(खुसुर-फुसुर)– मप्र के प्रशासकीय विभाग के एक मंत्री जी सिर्फ लाल -बत्ती पाकर सुखी महसूस कर रहे हैं क्योंकि किसी भी लिखा-पढ़ी का अधिकार उनके पास नहीं है.परिचितों से वे कहते नजर आते हैं की भैया कहो तो फ़ोन कर देता हूँ हस्ताक्षर के अधिकार तो आका जी के पास हैं.

मप्र की यह विडम्बना ही है की सभी अधिकारों का लोकतंत्र में भी केन्द्रीकरण है.इन सब उपचारों का असर यह है की लोकतंत्र में भी तानाशाही शुरूर पर है.मंत्री जी का कहना है भैया लालबत्ती का सुख मिल रहा क्या यह कम है ?वर्ना लाले तो इसके भी थे.

मप्र में नाम के मंत्री-कार्य का अधिकार नहीं Reviewed by on . (खुसुर-फुसुर)- मप्र के प्रशासकीय विभाग के एक मंत्री जी सिर्फ लाल -बत्ती पाकर सुखी महसूस कर रहे हैं क्योंकि किसी भी लिखा-पढ़ी का अधिकार उनके पास नहीं है.परिचितों (खुसुर-फुसुर)- मप्र के प्रशासकीय विभाग के एक मंत्री जी सिर्फ लाल -बत्ती पाकर सुखी महसूस कर रहे हैं क्योंकि किसी भी लिखा-पढ़ी का अधिकार उनके पास नहीं है.परिचितों Rating: 0
scroll to top