Thursday , 25 April 2024

Home » मनोरंजन » महिलाओं की दोस्ती पर शायद ही कोई फिल्म होगी : अपर्णा सेन

महिलाओं की दोस्ती पर शायद ही कोई फिल्म होगी : अपर्णा सेन

कोलकाता, 20 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार अपर्णा सेन की आगामी फिल्म ‘सोनाटा’ शबाना आजमी और लिलेट दुबे जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी महिला दोस्ती पर आधारित है। उनका कहना है कि इस विषय पर शायद ही कोई फिल्म है।

कोलकाता, 20 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार अपर्णा सेन की आगामी फिल्म ‘सोनाटा’ शबाना आजमी और लिलेट दुबे जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी महिला दोस्ती पर आधारित है। उनका कहना है कि इस विषय पर शायद ही कोई फिल्म है।

फिल्म के ट्रेलर के लांच पर अपर्णा सेन ने कहा, “मूल रूप से यह महिलाओं की दोस्ती पर आधारित है। हमने पुरुषों के सबंधों पर कई फिल्में देखी हैं लेकिन महिलाओं की दोस्ती मुश्किल से ही देखने को मिलती है। यह दोस्ती का जश्न है। इसमें दोनों टीम से जुड़ने वाली शख्स हैं, जो जरूरी है।”

‘सोनाटा’ नाटककार महेश एलकुंचवार द्वारा रचित नाटक का रूपांतरण है। यह अप्रैल के मध्य में रिलीज होगी।

‘सोनाटा’ तीन महिलाओं के बीच दोस्ती पर आधारित थी। इसमें अधेड़ उम्र की अविवाहित महिलाओं के जीवन के संकट को दिखाया गया है।

उल्लेखनीय है कि 103 मिनट का अंग्रेजी नाटक तीन महिलाओं पर आधारित हैं, जिसमें अपर्णा एक प्रोफेसर अरुणा चतुर्वेदी की भूमिका में हैं और शबाना एक बैंककर्मी डलॉन सेन हैं, जबकि लिलेट एक पत्रकार सुभद्रा पारेख के किरदार में हैं।

महिलाओं की दोस्ती पर शायद ही कोई फिल्म होगी : अपर्णा सेन Reviewed by on . कोलकाता, 20 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार अपर्णा सेन की आगामी फिल्म 'सोनाटा' शबाना आजमी और लिलेट दुबे जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी महिला दोस्ती पर आधारित है। उनका कोलकाता, 20 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार अपर्णा सेन की आगामी फिल्म 'सोनाटा' शबाना आजमी और लिलेट दुबे जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी महिला दोस्ती पर आधारित है। उनका Rating:
scroll to top