Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » मारुति सुजुकी की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी

मारुति सुजुकी की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री अप्रैल में साल-दर-साल आधार पर 29.6 फीसदी बढ़ी।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल में 1,11,748 कारें बेचीं। इसमें से 11,039 कारों का निर्यात हुआ।

अप्रैल 2014 में कंपनी ने 86,196 कारें बेची थीं।

गत महीने स्विफ्ट, डिजायर, रिट्ज और सिलेरियो मॉडल की बिक्री 42,297 संख्या में हुई।

अल्टो, वैगनआर वाली छोटी कार श्रेणी में 35.9 फीसदी अधिक 35,403 कारें बिकीं।

उपयोगिता वाहन खंड में कंपनी की 4,452 कारें बिकीं। यह संख्या एक साल पहले अप्रैल में 5,011 थी।

ओमनी और ईको मॉडल वाले वैन खंड में कंपनी ने 12,069 वाहन बेचे। यह संख्या एक साल पहले 8,322 थी।

मारुति सुजुकी की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी Reviewed by on . नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री अप्रैल में साल-दर-साल आधार पर 29.6 फीसदी बढ़ी।कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री अप्रैल में साल-दर-साल आधार पर 29.6 फीसदी बढ़ी।कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल Rating:
scroll to top