Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90.08 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90.08 रुपये प्रति लीटर

नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 90 रुपये से ज्यादा हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को भी बढ़ोतरी जारी रही।

पेट्रोल के दाम में लगातार पांचवें दिन वृद्धि हुई जबकि डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल 11 पैसे की वृद्धि के साथ 90.08 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

दिल्ली में भी सोमवार को पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। देश की राजधानी में पेट्रोल का भाव 82.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल दस पैसे की बढ़ोतरी के साथ 84.54 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 12 पैसे की वृद्धि के साथ 85.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में सोमवार को डीजल का दाम पांच पैसे की वृद्धि के साथ क्रमश: 74.02 रुपये, 75.87 रुपये और 78.58 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं चेन्नई में डीजल छह पैसे की बढ़ोतरी के साथ 78.26 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

बाजार के जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल के दाम में जिस तरह तेजी का दौर देखा जा रहा है उससे पेट्रोल और डीजल की महंगाई से निजात मिलने की तत्काल कोई संभावना नहीं दिख रही है।

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को पूर्वाह्न् 11.07 बजे कच्चे तेल का अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध 73 रुपये यानी 1.42 फीसदी की तेजी के साथ 5,219 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था। इससे पहले इस सौदे में 5,246 रुपये प्रति बैरल का उछाल आया।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार नायमैक्सस पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का नवंबर डिलीवरी सौदा 1.06 डॉलर यानी 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 71.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं, आईसीई पर बेंट क्रूड का दिसंबर अनुबंध 1.23 डॉलर यानी 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 79.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90.08 रुपये प्रति लीटर Reviewed by on . नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 90 रुपये से ज्यादा हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को भी बढ़ नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 90 रुपये से ज्यादा हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को भी बढ़ Rating:
scroll to top