Wednesday , 24 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मुक्केबाजी : उलानबातर के फाइनल में सोनिया, लवलिना, शिवा को कांस्य

मुक्केबाजी : उलानबातर के फाइनल में सोनिया, लवलिना, शिवा को कांस्य

उलानबातर, 23 जून (आईएएनएस)। भारतीय मुक्केबाजों ने उलानबातर कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। सोनिया लाठर (57 किलोग्राम भारवर्ग), मनदीप जांगड़ा (69 किलोग्राम भारवर्ग) और लवलिना बोरगोहेन (69 किलोग्राम भारवर्ग) ने शनिवार को फाइनल में जगह बना ली है।

वहीं पुरुष मुक्केबाज शिव थापा को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा है।

तीन बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले शिव को 60 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में बाटुमुर मिशेल्ट से हार का सामना करना पड़ा।

शिवा के अलावा, बिना देवी कोइजैम 48 किलोग्राम भारवर्ग को भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। उन्हें दक्षिण कोरिया के किम कुम सुन ने हराया।

महिला वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल करने वाली सोनिया ने भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा है। उन्होंने चीन की टियांटिन झाओ को विभाजित फैसले से मात दी।

सोनिया का पहला राउंड काफी खराब रहा था लेकिन उन्होंने दूसरे और तीसरे राउंड में वापसी करते हुए जीत हासिल की।

वहीं महिलाओं के 69 किलोग्राम भारवर्ग में असम की लवलिना ने शानदार वापसी करते हुए स्थानीय खिलाड़ी एखानबाटार इरडेनेटुया को मात दी।

लवलिना अगले दौर में चीनी ताइपे की निएन चेन चेन से भिड़ेंगी।

पुरुषों की 69 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में मनदीप ने स्थानीय खिलाड़ी सेंड-आयूश-ओटगोन-इर्डेने को हराया।

मुक्केबाजी : उलानबातर के फाइनल में सोनिया, लवलिना, शिवा को कांस्य Reviewed by on . उलानबातर, 23 जून (आईएएनएस)। भारतीय मुक्केबाजों ने उलानबातर कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। सोनिया लाठर (57 किलोग्राम भारवर्ग), मनदीप जांगड़ा (69 किलोग् उलानबातर, 23 जून (आईएएनएस)। भारतीय मुक्केबाजों ने उलानबातर कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। सोनिया लाठर (57 किलोग्राम भारवर्ग), मनदीप जांगड़ा (69 किलोग् Rating:
scroll to top