Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » मैक्केन ने ओबामाकेयर निरस्त करने की योजना का फिर विरोध किया

मैक्केन ने ओबामाकेयर निरस्त करने की योजना का फिर विरोध किया

वाशिंगटन, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का कहना है कि वह किफायती स्वास्थ्य योजना ‘ओबामाकेयर’ को रद्द करने के अपने साथी रिपब्लिकन सांसदों के फैसले का समर्थन नहीं कर सकते।

बीबीसी ने शनिवार को बताया कि मस्तिष्क कैंसर से जूझ रहे एरिजोना के सीनेटर मैक्केन का कहना है कि अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए वह नई योजना के लिए वोट नहीं कर सकते।

इस नई योजना को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है।

मैक्केन ने कहा कि डेमोक्रेट्स की राय लिए बिना दूरगामी परिणामों वाला ऐसा विधेयक पारित करना गलत है।

यह दूसरी बार है जब मैक्केन ने इस मुद्दे पर अपनी पार्टी नेतृत्व के फैसले को मानने से इंकार किया है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को अलाबामा में अपने संबोधन में रिपब्लिकन सांसदों की निंदा करते हुए कहा, “उनमें इस विधेयक के पक्ष में वोट देने का साहस ही नहीं है।”

गौरतलब है कि ओबामाकेयर के स्थान पर इस नए विधेयक को पेश करने की योजना का डेमोकेट्र सीनेटर्स समर्थन नहीं कर रहे हैं।

मैक्केन के इस विरोध से पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा देश के निचले एवं मध्यम वर्ग के लिए शुरू की गई इस स्वास्थ्य योजना को निरस्त करने के लिए कंजरवेटिव पार्टी द्वारा सात वर्षो से चलाए जा रहे अभियान को झटका लग सकता है।

मैक्केन ने शुक्रवार को कहा कि इस तरह के विधेयक पर विस्तृत चर्चा, बहस और संशोधन की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा, “यही एकमात्र तरीका है, जिसके जरिए चिरस्थायी सुधार लाने के लिए द्विदलीय सहमति बन सकती है।”

मैक्केन ने कहा कि वह इस तरह जल्दबाजी में लाए गए किसी भी विधेयक पर तब तक सहमति नहीं जता सकते, जब तक उन्हें पता नहीं चले कि इसकी लागत कितनी होगी, इससे बीमा प्रीमियम कितने प्रभावित होंगे और कितने लोगों को इसका लाभ मिलेगा या नुकसान होगा।

रिपब्लिकन पार्टी के एक अन्य सीनेटर रैंड पॉल ने भी इस विधेयक पर विरोध जताया है।

रिपब्लिकन पार्टी की एक और सीनेटर सुजैन कॉलिन्स ने शुक्रवार दोपहर को संकेत दिया कि इस मुद्दे पर वह भी विपक्ष का साथ दे सकती हैं।

उन्होंने कहा कि वह चिंतित हैं कि मरीजों की सुरक्षा के लिए विधेयक में कुछ भी नहीं है।

कॉलिन्स ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक कार्यक्रम में दौरान कहा, “मैं इस विधेयक के खिलाफ हूं।”

इस मुद्दे पर रिपब्लिकन के चार और सीनेटरों लीजा मुरकोवस्की, डैन सुलिवन रॉब पोर्टमैन और जेरी मोरन का रुख अभी तय नहीं है।

मैक्केन ने ओबामाकेयर निरस्त करने की योजना का फिर विरोध किया Reviewed by on . वाशिंगटन, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का कहना है कि वह किफायती स्वास्थ्य योजना 'ओबामाकेयर' को रद्द करने के अपने साथी रिपब्लिकन सांसदों के फ वाशिंगटन, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का कहना है कि वह किफायती स्वास्थ्य योजना 'ओबामाकेयर' को रद्द करने के अपने साथी रिपब्लिकन सांसदों के फ Rating:
scroll to top