Wednesday , 17 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मोदी सरकार के 2 साल पर इंडिया गेट पर कार्यक्रम शुरू

मोदी सरकार के 2 साल पर इंडिया गेट पर कार्यक्रम शुरू

नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंडिया गेट पर ‘एक नई सुबह’ नामक एक भव्य समारोह आयोजित किया गया है। यह समारोह ‘टाकाथन’ प्रारूप में आयोजित किया गया है, जिसमें मंत्री पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो तथा सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर कार्यक्रम के प्रारंभिक हिस्से में हिस्सा ले रहे हैं।

समारोह के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना है।

‘टाकाथन’ प्रारूप में प्रतिभागी ट्विटर पर सवाल करते हैं, जिसका जवाब उस वक्त मौजूद अतिथि देते हैं।

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ‘डीडी नेशनल’ सहित दूरदर्शन के कई चैनलों पर किया जा रहा है। जबकि इस कार्यक्रम के कवरेज के लिए मीडियाकर्मियों को नहीं बुलाया गया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “मीडिया को कवरेज के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। समारोह का आयोजन स्टूडियो प्रारूप में किया जा रहा है।”

सरकार ने कार्यक्रम के आयोजन का ठेका एक इवेंट कंपनी, जियोमेट्री ग्लोबल इनकंपास नेटवर्क को दिया गया है।

केंद्र सरकार ने पिछले साल भी सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर ‘टाकाथन’ प्रारूप में एक कार्यक्रम आयोजित किया था।

मोदी सरकार के 2 साल पर इंडिया गेट पर कार्यक्रम शुरू Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंडिया गेट पर 'एक नई सुबह' नामक एक भव्य समारोह आयोजित किया नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंडिया गेट पर 'एक नई सुबह' नामक एक भव्य समारोह आयोजित किया Rating:
scroll to top