Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मोदी से मिले नरसिंह यादव

मोदी से मिले नरसिंह यादव

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय पहलवान नरसिंह यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

एक दिन पहले ही सोमवार को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने नरसिंह पर डोपिंग आरोप के कारण लगा अस्थाई प्रतिबंध हटा लिया।

नरसिंह ने यहां मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री ने मुझे शुभकामनाएं दी हैं और कड़ी मेहनत तथा देश के लिए पदक जीतने के लिए प्रेरित किया है।”

पहलवान ने कहा कि मोदी ने उन्हें इस बात का आश्वासन भी दिया है कि उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी नरसिंह के साथ थे।

नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने सोमवार को नरसिंह के आरोप मुक्त होने की घोषणा की, जिससे हर ओर जश्न का माहौल है।

पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान नरसिंह का नाडा द्वारा 25 जून को लिया गया डोप टेस्ट पॉजीटिव आया था।

मोदी से मिले नरसिंह यादव Reviewed by on . नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय पहलवान नरसिंह यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एक दिन पहले ही सोमवार को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एज नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय पहलवान नरसिंह यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एक दिन पहले ही सोमवार को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एज Rating:
scroll to top