Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » म्यांमार में मानव तस्करी के मामले दोगुने हुए

म्यांमार में मानव तस्करी के मामले दोगुने हुए

यंगून, 8 जून (आईएएनएस)। म्यांमार में मानव तस्करी के मामले पिछले साल की तुलना में इस साल के शुरुआती पांच महीने में बढ़ कर दोगुने हो गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 56 में से 15 मामले शैन राज्य में सामने आए हैं, जो सर्वाधिक है। इसके बाद मंडालय और यंगून में क्रमश: 10 तथा सात मामले सामने आए हैं।

म्यांमार के अधिकारियों ने 93 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पीड़ितों को अक्सर शादी या काम का प्रलोभन दिया जाता है।

आंकड़ों के मुताबिक, म्यांमार में 2006 से मई 2015 तक मानव तस्करी के 1,179 मामले सामने आए हैं। पुलिस ने इन मामलों में 2,199 तस्करों को गिरफ्तार कर 2,000 लोगों को उनके चंगुल से बचाया है।

म्यांमार में मानव तस्करी के मामले दोगुने हुए Reviewed by on . यंगून, 8 जून (आईएएनएस)। म्यांमार में मानव तस्करी के मामले पिछले साल की तुलना में इस साल के शुरुआती पांच महीने में बढ़ कर दोगुने हो गए हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ यंगून, 8 जून (आईएएनएस)। म्यांमार में मानव तस्करी के मामले पिछले साल की तुलना में इस साल के शुरुआती पांच महीने में बढ़ कर दोगुने हो गए हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ Rating:
scroll to top