Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » राजकोट टेस्ट : शॉ, पुजारा की शतकीय साझेदारी से भारत की मजबूत शुरुआत

राजकोट टेस्ट : शॉ, पुजारा की शतकीय साझेदारी से भारत की मजबूत शुरुआत

राजकोट, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। पृथ्वी शॉ (75) और चेतेश्वर पुजारा (56) की शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर अच्छी शुरुआत करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र में एक विकेट गंवाकर 133 रन बना लिए हैं।

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले शॉ और पुजारा नाबाद हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले ही ओवर में लोकेश राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। उन्हें शेनन गेब्रियल ने खाता खोलने का मौका दिए बगैर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद, शॉ ने पुजारा के साथ भोजनकाल तक भारतीय पारी को संभालते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 130 रनों की शतकीय साझेदारी से टीम का स्कोर 133 तक पहुंचाया।

इस बीच, शॉ ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 74 गेंदों पर 11 चौके लगाए। पुजारा ने भी 63वें टेस्ट मैच में 19वां अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 74 गेंदों का सामना कर नौ चौके लगाए।

राजकोट टेस्ट : शॉ, पुजारा की शतकीय साझेदारी से भारत की मजबूत शुरुआत Reviewed by on . राजकोट, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। पृथ्वी शॉ (75) और चेतेश्वर पुजारा (56) की शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर अच्छी शुरुआत करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को वेस राजकोट, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। पृथ्वी शॉ (75) और चेतेश्वर पुजारा (56) की शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर अच्छी शुरुआत करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को वेस Rating:
scroll to top