Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » राजनीतिक घटनाक्रम से सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोरी (साप्ताहिक समीक्षा)

राजनीतिक घटनाक्रम से सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोरी (साप्ताहिक समीक्षा)

मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बावजूद इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में भारी उठापटक का दौर बना रहा, जिसकी एक बड़ी वजह हालिया राजनीतिक घटनाक्रम रही। इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र में छाए संकट के बादल और कमजोर वैश्विक संकेतों का भी भारतीय शेयर बाजार पर असर दिखा।

बिकवाली हावी होने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबार के अंतिम दिन शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि इस सप्ताह मिडकैप और स्मालकैप सूचकांक में डेढ़ फीसदी तेजी रही वहीं सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट रही।

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह 131.14 अंकों यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 33,176.00 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 31.70 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 10,195.15 पर बंद हुआ।

इस सप्ताह जहां प्रमुख सूचकांक में गिरावट रही वहीं बीएसई के मिडकैप में 1.45 फीसदी और स्मालकैप में 1.56 फीसदी की तेजी रही।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (12 मार्च) को सेंसेक्स 610.80 अंकों या 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 33,917.94 पर बंद हुआ। निफ्टी 194.55 अंकों या 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 10,421.40 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 61.16 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 33,856.78 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 5.45 अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 10,426.85 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स बुधवार को 21.04 अंकों या 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 33,835.74 पर बंद हुआ। निफ्टी 15.95 अंकों या 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 10,410.90 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 150.20 अंकों या 0.44 फीसदी गिरावट के साथ 33,685.54 पर बंद हुआ। निफ्टी 50.75 अंकों या 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 10,360.15 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 509.54 अंकों या 1.51 फीसदी गिरावट के साथ 33,176.00 पर बंद हुआ। निफ्टी 165.00 अंकों या 1.59 फीसदी गिरावट के साथ 10,195.15 पर बंद हुआ।

एसएमसी इन्वेस्टमेंट्स के प्रबंध निदेशक व सलाहकार डी. के. अग्रवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कमजोर वैश्विक संकेतों और व्यापारिक-युद्ध की आशंकाओं व तेल व प्रौद्योगिकी शेयरों में गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजारों में अस्थिरता का दौर बना रहा।”

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से तेलुगू देशम पार्टी के नाता तोड़ने से उपजे राजनीतिक घटनाक्रम का भी शेयर बाजार पर असर दिखा। हालांकि सरकार की ओर से यूरिया अनुदान जारी रखने से उर्वरक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई।

इस हफ्ते आए आर्थिक आंकड़ों के मुताबिक भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर पिछले साल की समान अवधि के 3.5 फीसदी से दोगुना से अधिक बढ़कर इस साल जनवरी में 7.5 फीसदी हो गई। वहीं, फरवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.4 फीसदी रह गई।

राजनीतिक घटनाक्रम से सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोरी (साप्ताहिक समीक्षा) Reviewed by on . मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बावजूद इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में भारी उठापटक का दौर बना रहा, जिसकी एक बड़ी वजह हालिया राजनीतिक घटनाक्रम मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बावजूद इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में भारी उठापटक का दौर बना रहा, जिसकी एक बड़ी वजह हालिया राजनीतिक घटनाक्रम Rating:
scroll to top