Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » राजपक्षे ने संसदीय चुनाव के लिए नामांकन किया

राजपक्षे ने संसदीय चुनाव के लिए नामांकन किया

कोलंबो, 9 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने देश में 17 अगस्त को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, राजपक्षे कुरुनेगाला जिले से चुनाव लड़ेंगे।

सत्तारूढ़ युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) के कई सदस्यों ने भी नामांकन-पत्र दाखिल किए।

यूपीएफए में श्रीलंका के मौजूदा राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की श्रीलंका फ्रीडम पार्टी सहित कई राजनीतिक दल शामिल हैं।

राजपक्षे श्रीलंका के छठे राष्ट्रपति थे। उन्होंने नवंबर 2005 से जनवरी 2015 तक लगातार दो कार्यकाल तक सेवाएं दी। उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए भी चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें सिरिसेना से हार का सामना करना पड़ा।

राजपक्षे ने संसदीय चुनाव के लिए नामांकन किया Reviewed by on . कोलंबो, 9 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने देश में 17 अगस्त को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया। कोलंबो, 9 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने देश में 17 अगस्त को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया। Rating:
scroll to top