Thursday , 28 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रियो ओलम्पिक (एथलेटिक्स) : निर्मला पहले दौर में हारकर बाहर

रियो ओलम्पिक (एथलेटिक्स) : निर्मला पहले दौर में हारकर बाहर

रियो डी जनेरियो, 13 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला धावक निर्मला रियो ओलम्पिक के आठवें दिन शनिवार को महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं।

निर्मला हीट-1 में शामिल सात खिलाड़ियों में छठे स्थान पर रहीं। निर्मला ने दूरी तय करने में 53.03 सेकेंड का समय लिया।

जमैका की स्टेफनी एन और नाइजीरिया की ओकोन पेसेंश जॉर्ज ने हीट-1 से अगले दौर में जगह बना ली है। दोनों ने क्रमश: 51.36 और 51.83 सेकेंड में दूरी तय कर अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया।

रियो ओलम्पिक (एथलेटिक्स) : निर्मला पहले दौर में हारकर बाहर Reviewed by on . रियो डी जनेरियो, 13 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला धावक निर्मला रियो ओलम्पिक के आठवें दिन शनिवार को महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं रियो डी जनेरियो, 13 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला धावक निर्मला रियो ओलम्पिक के आठवें दिन शनिवार को महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं Rating:
scroll to top