Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रियो पैरालम्पिक (पावरलिफ्टिंग) : चौथे स्थान पर रहे फरमान, पदक से चूके

रियो पैरालम्पिक (पावरलिफ्टिंग) : चौथे स्थान पर रहे फरमान, पदक से चूके

रियो डी जनेरियो, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे पैरालम्पिक खेलों में भारत के पावरलिफ्टर फरमान बाशा पदक से सिर्फ एक कदम दूर रह गए।

फरमान 49 किलोग्राम भारवर्ग में चौथे स्थान पर रहे।

शुरुआत में 42 वर्षीय खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया और 140 किलोग्राम भार सफलतापूर्वक उठा लिया। लेकिन वह दूसरे और तीसरे राउंड में क्रमश: 150 एवं 155 किलोग्राम भार नहीं उठा सके।

वियतनाम के कोंग वान ली ने 181 किलोग्राम भार उठा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। जॉर्डन के ओमार काराडा ने रजत और हंगरी के नानडोर टुंकेल ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

रियो पैरालम्पिक (पावरलिफ्टिंग) : चौथे स्थान पर रहे फरमान, पदक से चूके Reviewed by on . रियो डी जनेरियो, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे पैरालम्पिक खेलों में भारत के पावरलिफ्टर फरमान बाशा पदक से सिर्फ एक कदम दूर रह गए।फरमान रियो डी जनेरियो, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे पैरालम्पिक खेलों में भारत के पावरलिफ्टर फरमान बाशा पदक से सिर्फ एक कदम दूर रह गए।फरमान Rating:
scroll to top