Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रियो2016 के लिए टिकटों की बिक्री फिर से शुरू

रियो2016 के लिए टिकटों की बिक्री फिर से शुरू

रियो डी जेनेरियो, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियो 2016 के आयोजकों ने गुरुवार को उन ओलंपिक टिकटों की फिर से बिक्री शुरू की, जो बिक नहीं पाई थीं।

आयोजकों ने केवल ब्राजील वासियों के लिए ही टिकट की फिर से ब्रिकी शुरू की।

‘रियो2016 डॉट कॉम डॉट’ के अनुसार इस ऑनलाइन टिकट बिक्री की सेवा को काला बाजारी से मुकाबला करने के लिए शुरू किया गया।

इस बिक्री के जरिए प्रशंसकों को उन इवेंट के टिकटों की पेशकश की जाएगी, जो पहले बिक चुकी थीं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इस कार्यक्रम में विक्रेताओं को उसी माध्यम से पूरा पैसा वापस मिलेगा, जिस माध्यम से उन्होंने भुगतान किया था।

इन टिकटों को ब्राजील के निवासियों के लिए ही जारी किया गया है और वह इन्हें आधिकारिक रियो2016 टिकट पेज से खरीद सकते हैं।

ब्राजील के नागरिकों को अलावा अन्य लोगों को इन टिकटों को खरीदने के लिए अपने देश के आधिकारिक पुनर्विक्रेताओं से संपर्क करना होगा।

रियो2016 के लिए टिकटों की बिक्री फिर से शुरू Reviewed by on . रियो डी जेनेरियो, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियो 2016 के आयोजकों ने गुरुवार को उन ओलंपिक टिकटों की फिर से बिक्री शुरू की, जो बिक नहीं पाई थीं। आयोजकों ने केवल ब्राजी रियो डी जेनेरियो, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियो 2016 के आयोजकों ने गुरुवार को उन ओलंपिक टिकटों की फिर से बिक्री शुरू की, जो बिक नहीं पाई थीं। आयोजकों ने केवल ब्राजी Rating:
scroll to top