Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » रूस विमान दुर्घटना के दोषियों को दंडित करेगा

रूस विमान दुर्घटना के दोषियों को दंडित करेगा

पहले माना जा रहा था कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जबकि बाद में रसियन फेडरल सिक्युरिटी सर्विस (एफएसबी) ने इस दुर्घटना के पीछे का कारण आतंकवादी हमला बताया।

एफएसबी प्रमुख बोर्तनिकोव ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सोमवार देर शाम हुई एक बैठक में विमान दुर्घटना की जांच से अवगत कराया। उन्होंने कहा, “हम निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि यह एक आतंकवादी हमला है।”

क्रेमलिन के एक ऑनलाइन बयान के अनुसार, बोर्तनिकोव ने कहा, “हमारे विशेषज्ञों के मुताबिक, एक किलोग्राम टीएनटी के समतुल्य एक स्वनिर्मित विस्फोटक यंत्र को विमान में रखा गया था, यही कारण है कि विमान के मलबे एक बड़े इलाके में फैले।”

बोर्तनिकोव ने कहा कि विमान के मलबों, यात्रियों के निजी सामानों से विस्फोट का खुलासा होता है।

रूस विमान दुर्घटना के दोषियों को दंडित करेगा Reviewed by on . पहले माना जा रहा था कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जबकि बाद में रसियन फेडरल सिक्युरिटी सर्विस (एफएसबी) ने इस दुर्घटना के पीछे का कारण आतंकवादी हमला बताया।एफ पहले माना जा रहा था कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जबकि बाद में रसियन फेडरल सिक्युरिटी सर्विस (एफएसबी) ने इस दुर्घटना के पीछे का कारण आतंकवादी हमला बताया।एफ Rating:
scroll to top