Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 66 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 66 फीसदी मतदान

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को देशभर में 95 सीटों पर कुल मिलाकर 66 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में हिंदी भाषी राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव 2014 के मुकाबले मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा।

उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया, “मतदान के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, दूसरे चरण में 66 फीसदी मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव 2014 के दूसरे चरण में 69.62 फीसदी मतदान हुआ था। “

जम्मू-कश्मीर के दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र श्रीनगर और उधमपुर में 43.4 फीसदी मतदान हुआ, लेकिन श्रीनगर में काफी कम 13.43 फीसदी मतदान हुआ जोकि 2014 के 25.7 फीसदी से कम है। हालांकि 2017 में हुए उपचुनाव के मुकाबले यह ज्यादा है क्योंकि उस समय सिर्फ 7.12 फीसदी मतदान हुआ था।

जम्मू इलाके के उधमपुर में 66.67 फीसदी मतदान हुआ, जोकि 2014 के 71.48 फीसदी से कम है। 2014 में दूसरे चरण के मतदान में जम्मू-कश्मीर में कुल 52.32 फीसदी मतदान हुआ था।

तमिलनाडु में 39 में से 38 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान में 72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 2014 में 73.58 फीसदी मतदान हुआ था। प्रदेश में विधानसभा की 18 सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतदान संपन्न हुआ।

पुडुचेरी में 78 फीसदी मतदान हुआ जबकि 2014 में इस केंद्र शासित प्रदेश में 82.1 फीसदी मतदान हुआ था।

पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान में 76.07 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक कुल 61.84 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2014 में 68.68 फीसदी मतदान हुआ था। बेंगलुरू के तीन लोकसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदान हुआ, जिनमें बेंगलुरू मध्य में 49.75 फीसदी, बेंगलुरू उत्तर में 50.51 फीसदी और बेंगलुरू दक्षिण में 54.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में हुए मतदान में 62 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में इन सीटों पर 62.64 फीसदी मतदान हुआ था।

उत्तर प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 62.3 फीसदी मतदान हुआ। यहां मतदान के आंकड़ों में वृद्धि हो सकती है क्योंकि कुछ मतों को जोड़ना बाकी था। 2014 में यहां 61.87 फीसदी मतदान हुआ था।

उधर, बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में 62.52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि 2014 में मत प्रतिशत 61.93 था।

छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर कुल 71 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2014 1में 74.16 फीसदी मतदान हुआ था।

असम के पांच लोकसभा क्षेत्रों में 73.32 फीसदी मतदान हुआ।

मणिपुर में एक सीट पर हुए मतदान में 73.4 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 2014 में 75.16 फीसदी मतदान हुआ था।

ओडिशा की पांच लोकसभा और 35 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान में कुल 64 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले जबकि 2014 में 73.75 फीसदी मतदान हुआ था।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 66 फीसदी मतदान Reviewed by on . नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को देशभर में 95 सीटों पर कुल मिलाकर 66 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में हिंदी भाषी राज्य उत्तर नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को देशभर में 95 सीटों पर कुल मिलाकर 66 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में हिंदी भाषी राज्य उत्तर Rating:
scroll to top