Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » वित्तीय घाटा 7 महीने में लक्ष्य का 74 फीसदी

वित्तीय घाटा 7 महीने में लक्ष्य का 74 फीसदी

नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। देश का वित्तीय घाटा अक्टूबर के अंत तक सालाना लक्ष्य के 74 फीसदी तक पहुंच गया है। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े से मिली।

लेखा महानियंत्रक के मुताबिक, 5,55,649 करोड़ रुपये के वित्तीय घाटे के लक्ष्य की जगह वास्तविक संख्या 4,11,246 करोड़ रुपये हो गई है।

मौजूदा वित्त वर्ष में देश के वित्तीय घाटा का लक्ष्य 3.9 फीसदी तय किया गया है।

आलोच्य अवधि में सरकार की कुल आय 6,10,374 करोड़ रुपये है, जबकि पूरे वित्त वर्ष के लिए आय का लक्ष्य 12,21,828 करोड़ रुपये का है।

लेखा महानियंत्रक के आंकड़े के मुताबिक, आलोच्य अवधि में सरकार का खर्च 10,21,620 करोड़ रुपये का है, जबकि पूरे वित्त वर्ष के लिए खर्च का लक्ष्य 17,77,477 करोड़ रुपये का है।

आंकड़े के मुताबिक, आलोच्य अवधि का राजस्व घाटा 2,87,553 करोड़ रुपये है, जो कि बजटीय अनुमान 3,94,472 करोड़ रुपये का 72.9 फीसदी है।

वित्तीय घाटा 7 महीने में लक्ष्य का 74 फीसदी Reviewed by on . नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। देश का वित्तीय घाटा अक्टूबर के अंत तक सालाना लक्ष्य के 74 फीसदी तक पहुंच गया है। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े से मिली। नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। देश का वित्तीय घाटा अक्टूबर के अंत तक सालाना लक्ष्य के 74 फीसदी तक पहुंच गया है। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े से मिली। Rating:
scroll to top