Friday , 19 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » वियतनाम में ट्रंप, पुतिन की औपचारिक मुलाकात नहीं : व्हाइट हाउस

वियतनाम में ट्रंप, पुतिन की औपचारिक मुलाकात नहीं : व्हाइट हाउस

डा नांग, 10 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच यहां एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन के दौरान औपचारिक मुलाकात नहीं होगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डा नांग, 10 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच यहां एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन के दौरान औपचारिक मुलाकात नहीं होगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीएनएन के मुताबिक, दोनों पक्षों के कार्यक्रमों में मेल नहीं खाने का हवाला देते हुए एयरफोर्स वन विमान में सवार सैंडर्स ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों नेताओं के बीच कोई औपचारिक मुलाकात नहीं होगी, लेकिन अनौपचारिक संवाद हो सकता है।

सैंडर्स ने कहा, “पुतिन से मुलाकात के संदर्भ में किसी भी औपचारिक मुलाकात की पुष्टि कभी नहीं हुई और दोनों पक्षों की ओर से लेकर कार्यक्रम मेल नहीं खा रहा है।”

उन्होंने कहा, “अब, वे दोनों एक ही जगह पर मौजूद होंगे। क्या वे एक-दूसरे को देखकर बेहद खुश हो जाएंगे और क्या हैलो कहेंगे? निश्चित रूप से ऐसा संभव है और ऐसा होनी की संभावना है, लेकिन औपचारिक मुलाकात नहीं निर्धारित है और हमें ऐसा होने की उम्मीद होने की आशा नहीं है।”

सीएनएन के मुताबिक, सैंडर्स का बयान रूस के उस बयान के बिल्कुल उलट है, जिसकी पुष्टि रूस ने गुरुवार को मीडिया से की थी।

रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी युरी उशाकोव ने सरकारी न्यूज एजेंसी तास को बताया कि पुतिन और ट्रंप शुक्रवार को मुलाकात करेंगे और यह भी कहा कि दोनों पक्ष पहले से ही समय और स्थान को लेकर सहमत हैं।

वहीं, चीन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने यह कहने से इनकार कर दिया कि वियतनाम में पुतिन और ट्रंप की मुलाकात होगी या नहीं। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात को निर्धारित करने में लगे हैं कि दोनों वैश्विक नेताओं के पास चर्चा करने के लिए पर्याप्त मुद्दे हैं या नहीं।

वियतनाम में ट्रंप, पुतिन की औपचारिक मुलाकात नहीं : व्हाइट हाउस Reviewed by on . डा नांग, 10 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच यहां एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन के दौरान डा नांग, 10 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच यहां एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन के दौरान Rating:
scroll to top