Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » वेनेजुएला के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी की हत्या

वेनेजुएला के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी की हत्या

काराकास, 23 जनवरी (आईएएनएस)। वेनेजुएला की एक जेल में कैदियों के बीच हुई आपसी झड़प में पूर्व पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी कार्लोस मोरिस की हत्या हो गई। मोरिस के अलावा दो अन्य कैदियों की भी हत्या हुई है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मोरिस ने वेनेजुएला के पेशेवर लीग में हिस्सा लिया है और 20 सीजन तक सक्रिय रहे हैं। 2011 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम का भी वह सदस्य रहे हैं।

वेनेजुएला बास्केटबॉल महासंघ के प्रमुख कार्मेलो कोरतेज ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक कुमाना सिटी की जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प में मोरिस को गोली मारी गई।

मोरिस अपहरण और फिरौती के मामले में बीते एक साल से जेल में बंद थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

वेनेजुएला के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी की हत्या Reviewed by on . काराकास, 23 जनवरी (आईएएनएस)। वेनेजुएला की एक जेल में कैदियों के बीच हुई आपसी झड़प में पूर्व पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी कार्लोस मोरिस की हत्या हो गई। मोरिस के अला काराकास, 23 जनवरी (आईएएनएस)। वेनेजुएला की एक जेल में कैदियों के बीच हुई आपसी झड़प में पूर्व पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी कार्लोस मोरिस की हत्या हो गई। मोरिस के अला Rating:
scroll to top