Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » व्यापार तनाव घटने से अमेरिकी शेयरों में मजबूती

व्यापार तनाव घटने से अमेरिकी शेयरों में मजबूती

न्यूयॉर्क, 22 मई (आईएएनएस)। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव घटने के बीच अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद हुए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडिस्ट्रयल एवरेज सोमवार को 281.75 अंकों की मजबूती के साथ 24,996.84 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 17.65 अंकों यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 2,730.62 पर रहा।

नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 34.52 अंकों यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 7,388.86 पर रहा।

चीन और अमेरिका ने इस सप्ताहांत संयुक्त बयान जारी कर एक-दूसरे के खिलाफ व्यापार युद्ध नहीं छेड़ने की प्रतिबद्धता जताई थी।

अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन ने रविवार को कहा कि अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को लेकर एक समझौते पर सहमति बनी थी।

उन्होंने कहा था कि दोनों देश व्यापार मुद्दों को लेकर संवाद जारी रखेंगे।

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव से चिपमेकर्स कंपनी के शेयरों में सर्वाधिक मजबूती रहेगी।

व्यापार तनाव घटने से अमेरिकी शेयरों में मजबूती Reviewed by on . न्यूयॉर्क, 22 मई (आईएएनएस)। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव घटने के बीच अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडिस् न्यूयॉर्क, 22 मई (आईएएनएस)। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव घटने के बीच अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडिस् Rating:
scroll to top