Saturday , 20 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » शी जिनपिंग ने हेनरी किसिंजर से मुलाकात की

शी जिनपिंग ने हेनरी किसिंजर से मुलाकात की

बीजिग, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर से बीजिंग में मुलाकात की।

जिनपिंग ने कहा कि चीन संबंधों में सुदृढ़ता और स्थाई विकास के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा।

शी जिनपिंग ने चीन, अमेरिकी संबंधों में किसिंजर के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच स्थाई विकास से दोनों देशों के मूल हितों की पूर्ति होती है जिससे शांति, स्थिरता और समृद्धि में मदद मिलती है।

किसिंजर ने शी जिनपिंग से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में नई सरकार भी इस स्थाई विकास को जारी रखेगी।

दोनों नेताओं के बीच लगभग 90 मिनट तक बात हुई।

शी जिनपिंग ने हेनरी किसिंजर से मुलाकात की Reviewed by on . बीजिग, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर से बीजिंग में मुलाकात की। जिनपिंग ने कहा कि चीन संबंधों बीजिग, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर से बीजिंग में मुलाकात की। जिनपिंग ने कहा कि चीन संबंधों Rating:
scroll to top