Friday , 26 April 2024

Home » व्यापार » शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 215 अंक नीचे (राउंडअप)

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 215 अंक नीचे (राउंडअप)

मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.21 अंकों की गिरावट के साथ 24,685.42 पर और निफ्टी 67.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,546.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 98.16 अंकों की तेजी के साथ 24,998.79 पर खुला और 215.21 अंकों या 0.86 फीसदी गिरावट के साथ 24,685.42 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,013.13 के ऊपरी और 24,647.48 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। भेल (4.65 फीसदी), कोल इंडिया (1.94 फीसदी), ल्युपिन (1.41 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.05 फीसदी) और ओएनजीसी (0.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे अडाणी पोर्ट्स (3.36 फीसदी), मारुति (2.81 फीसदी), एचडीएफसी (2.58 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (2.24 फीसदी) और आईटीसी (1.99 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 16.05 अंकों की तेजी के साथ 7,630.40 पर खुला और 67.90 अंकों या 0.89 फीसदी गिरावट के साथ 7,546.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,630.75 के ऊपरी और 7,535.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 47.29 अंकों गिरावट के साथ 10,526.54 पर और स्मॉलकैप 44.29 अंकों की गिरावट के साथ 10,597.42 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों ऊर्जा (0.57 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.57 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.13 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.03 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.18 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.18 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.17 फीसदी) और वाहन (1.17 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,125 शेयरों में तेजी और 1,442 में गिरावट रही, जबकि 119 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 215 अंक नीचे (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.21 अंकों की गिरावट के साथ 24,685.42 पर और निफ्टी 67 मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.21 अंकों की गिरावट के साथ 24,685.42 पर और निफ्टी 67 Rating:
scroll to top