Thursday , 25 April 2024

Home » व्यापार » शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 234 अंक नीचे (राउंडअप)

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 234 अंक नीचे (राउंडअप)

मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 233.60 अंकों की गिरावट के साथ 25,807.10 पर और निफ्टी 77.50 अंकों की गिरावट के साथ 7,908.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 48.29 अंकों की गिरावट के साथ 25,992.41 पर खुला और 233.60 अंकों या 0.90 फीसदी गिरावट के साथ 25,807.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,008.57 के ऊपरी और 25,753.74 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों- हिंदुस्तान युनिलीवर (1.25 फीसदी), भारतीय एयरटेल (0.25 फीसदी), आईटीसी (0.11 फीसदी), टीसीएस (0.08 फीसदी) और लार्सन एंट टर्बो (0.05 फीसदी) में तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – सिप्ला (4.94 फीसदी), ल्युपिन (2.78 फीसदी), टाटा स्टील (2.64 फीसदी), ओएनजीसी (2.07 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (2.07 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 20.65 अंकों की कमजोरी के साथ 7,965.10 पर खुला और 77.50 अंकों या 0.97 फीसदी गिरावट के साथ 7,908.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,970.05 के ऊपरी और 7,893.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट का रुख देखा गया। मिडकैप 254.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,505.83 पर और स्मॉलकैप 248.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,548.74 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। रियल्टी (3.61 फीसदी), धातु (2.85फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.58 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.36 फीसदी) और ऊर्जा (1.79 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

सेंसेक्स में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 547 शेयरों में तेजी और 2,062 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 234 अंक नीचे (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 233.60 अंकों की गिरावट के साथ 25,807.10 पर और निफ्टी 77.50 मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 233.60 अंकों की गिरावट के साथ 25,807.10 पर और निफ्टी 77.50 Rating:
scroll to top