Friday , 29 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 115 अंक नीचे (राउंडअप)

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 115 अंक नीचे (राउंडअप)

मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.94 अंकों की गिरावट के साथ 35,432.39 पर और निफ्टी 30.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,741.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.72 अंकों की तेजी के साथ 35,644.05 पर खुला और 114.94 अंकों या 0.32 फीसदी गिरावट के साथ 35,432.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,678.69 के ऊपरी और 35,396.97 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (1.47 फीसदी), रिलायंस (1.22 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.35 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.31 फीसदी) और इंफोसिस (0.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -एम एंड एम (2.11 फीसदी), ओएनजीसी (1.90 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.88 फीसदी), एसबीआईएन (1.67 फीसदी) और सनफार्मा (1.67 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 84.20 अंकों की गिरावट के साथ 15,767.70 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 130.88 अंकों की गिरावट के साथ 16,528.17 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 36.4 अंकों की तेजी के साथ 10,808.45 पर खुला और 30.95 अंकों या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 10,741.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,809.60 के ऊपरी और 10,725.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के केवल दो सेक्टर ऊर्जा (0.85 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.60 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे-दूरसंचार (1.61 फीसदी), स्वास्थ्य (1.11 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.09 फीसदी), धातु (0.98 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.94 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 830 शेयरों में तेजी और 1,764 में गिरावट रही, जबकि 138 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 115 अंक नीचे (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.94 अंकों की गिरावट के साथ 35,432.39 पर और निफ्टी 30.9 मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.94 अंकों की गिरावट के साथ 35,432.39 पर और निफ्टी 30.9 Rating:
scroll to top