Thursday , 28 March 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 461 अंक ऊपर (राउंडअप)

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 461 अंक ऊपर (राउंडअप)

मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 461.42 अंकों की तेजी के साथ 34,760.89 पर और निफ्टी 159.05 अंकों की तेजी के साथ 10,460.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 193.74 अंकों की तेजी के साथ 34,493.21 पर खुला और 461.42 अंकों या 1.35 फीसदी तेजी के साथ 34,760.89 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,858.35 के ऊपरी स्तर और 34,346.50 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में एक्सिस बैंक (6.62 फीसदी), एसबीआईएन (5.88 फीसदी), मारुति (4.77 फीसदी) यस बैंक (4.44 फीसदी ) और आईसीआईसीआई बैंक (4.18 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस (2.38 फीसदी), टीसीएस (2.27 फीसदी), सनफार्मा (1.12 फीसदी), विप्रो (1.05 फीसदी) और कोल इंडिया (0.48 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 579.42 अंकों की तेजी के साथ 14,282.77 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 495.91 अंकों की तेजी के साथ 13,997.86 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.8 अंकों की तेजी के साथ 10,331.85 पर खुला और 159.05 अंकों या 1.54 फीसदी तेजी के साथ 10,460.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,482.35 के ऊपरी और 10,318.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (4.44 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (3.77 फीसदी), वित्त (3.55 फीसदी), बैंकिंग (3.53 फीसदी) और उद्योग (3.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सूचना प्रौद्योगिकी (1.52 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,060 शेयरों में तेजी और 606 में गिरावट रही, जबकि 134 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 461 अंक ऊपर (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 461.42 अंकों की तेजी के साथ 34,760.89 पर और निफ्टी 159.05 अंकों मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 461.42 अंकों की तेजी के साथ 34,760.89 पर और निफ्टी 159.05 अंकों Rating:
scroll to top